fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय हरिकीर्तन और भंडारा, भक्तों का लगेगा तांता

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक के मुजफ्फरपुर ग्राम सभा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर नवरात्र के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय हरिकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नवरात्र के प्रथम से नौवें दिन तक श्रद्धालु अखंड पाठ करेंगे। वहीं भंडारे में प्रसाद का वितरण होगा।

 

मंदिर के पुजारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि प्राचीन भुई फोर हनुमान जी मंदिर कई वर्षों से श्रद्धा एवं उपासना का केंद्र रहा है। मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय हरिकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बताया कि आयोजन को लेकर क्षेत्र के सभी निवासियों का सहयोग मिलता रहा है। इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, नीरज पांडेय, रघुनाथपुर संजय जायसवाल, हेतिमपुर वीरेंद्र मोहन सिंह, अध्यापक ओमप्रकाश दुबे, अध्यापक मुजफ्फरपुर विमल सिंह जीयनपुरा आदि शामिल हैं। मुजफ्फरपुर स्थित चंद्रप्रभा नदी पर मुजफ्फरपुर बियर का निर्माण सिंचाई विभाग की ओर से पूर्व में कराया गया था। इसके एक छोर पर प्राचीन हनुमान मंदिर स्थापित किया गया था। इसके बाद से लगातार लोगों की आस्था का केंद्र रहा है।

Back to top button