fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सुभाष पार्क में ही नेताजी उपेक्षित, प्रतिमा पर जमी है धूल, नगर पालिका बेपरवाह

चंदौली। पीडीडीयू नगर के चर्चित सुभाष पार्क में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उपेक्षा का शिकार हो रही है। इस पार्क में अकसर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन नेताजी की प्रतिमा की दुर्दशा को देखकर यह साफ है कि इसकी देखभाल पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 

नेताजी की प्रतिमा पर धूल और गंदगी की परतें जमी हुई हैं। इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि नेताजी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति को सम्मान देने में भारी चूक हो रही है। चर्चा है कि नगर पालिका ने प्रतिमा और पार्क की देखरेख के लिए एक कर्मचारी नियुक्त किया है, लेकिन वह कर्मचारी शायद ही कभी अपने कार्यस्थल पर आता हो।

 

कार्यक्रम के लिए पार्क आने वाले समाजसेवी और नेता प्रतिमा के पास से गुजरते हैं, लेकिन इसकी साफ-सफाई और रखरखाव पर किसी का ध्यान नहीं जाता। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभाष पार्क और नेताजी की प्रतिमा को बेहतर तरीके से संरक्षित किया जाना चाहिए ताकि उनकी स्मृति का सम्मान किया जा सके।

Back to top button