fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: नवोदय विद्यालय का छात्र तीन दिन से लापता, अनहोनी को लेकर परिजन सशंकित, पुलिस कर रही छानबीन

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र पिछले तीन दिनों से लापता है। इसकी जानकारी होने के बाद परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित हो गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य और छात्र के पिता की ओर से बलुआ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। वहीं छात्र की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसे सकुशल बरामद करने का दावा कर रही है।

 

बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली के मुहल्ला बड़ी बाजार निवासी मोहनलाल चौरसिया का पुत्र बाबूलाल चौरसिया (14 वर्ष) जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र है। वह तीन दिनों से विद्यालय से लापता है। उसके पिता ने बताया कि तीन दिन पहले विद्यालय से फोन आया कि जल्दी विद्यालय आइए, जरूरी काम है। इस पर छात्र की मां और बहन पहुंची। यहां आने पर विद्यालय में बताया गया कि बाबूलाल लापता है।

 

उन्होंने बताया कि बलुआ थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। प्रिंसिपल एसके मिश्रा ने बताया कि जिस दिन छात्र लापता हुआ, उसी दिन गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बलुआ एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि तीन दिन पहले प्रिंसिपल की ओर से तहरीर दी गई थी। लगातार दो दिनों से विद्यालय जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। बच्चे की लोकेशन ट्रेस हो गई है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

Back to top button