तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया नगर में पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन (Nagar Panchayat administration) ने अभियान चलाया। नगर के कई व्यापारियों व पटरी दुकानदारों से 12 किलो पॉलीथिन जब्त की गई साथ ही ₹30000 जुर्माना लगाया गया। ईओ ने किसी भी हाल में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी।
पालीथिन के उपयोग से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जुर्माने का प्राविधान किया गया है। मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम ने दुकानों का निरीक्षण कर व्यापारियों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की हिदायत दी साथ ही साथ नागरिकों से पॉलीथिन के प्रयोग से परहेज करने की अपील की। नगर के एक किराना व्यापारी तथा चेयरमैन पद के प्रत्याशी के यहां नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कार्यवाही के समय सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए तथा अधिशासी अधिकारी के सामने विरोध करने लगे जिसको देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इस अवसर पर राकेश रोशन, गुलाबचंद, रामसेवक, रोहित आदि उपस्थित रहे।