fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : सांसद प्रतिनिधि ने डीएम व एसपी को सौंपा पत्रक, अतिपिछड़े इलाके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का दिया निर्देश

तरुण भार्गव

चंदौली। रावर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल के प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने दोनों अधिकारियों को पत्रक सौंपकर अतिपिछड़े इलाके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।

 

उन्होंने कहा कि चकिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का काफी अभाव है। जहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में पहल की जा रही है। नौगढ तहसील में कर्मनाशा लिफ्ट का पानी वृंदावन बंधी में छोडा़ जा रहा। इसके चलते गोलाबाद बंधी तक पहुंचाने व वनांचल क्षेत्र के बीच बसे करीब एक दर्जन राजस्व गांव बस्ती के रहनुमाओं को जान हथेली पर लेकर के नाव से आवागमन करना पड़ता है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए कोठी घाट पर पीपा पुल का निर्माण कराया जाना चाहिए। काशी नरेश की धरोहर नौगढ पुरानी तहसील की भूमि पर विवाह मंडप बनवाने तथा भैसौड़ा बांध के रिसाव का पानी को सिंचाई मे प्रयुक्त होने के लिए बरहवा पुल के समीप कूडा़ राजवाहा नहर में छोड़े जाने समेत अन्य बिंदुओं को संबंधित कैबिनेट मंत्री/राज्य मंत्री से मिलकर अवगत कराया गया है। अधिकारियों को भी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बृजेश केशरी, बिमला सिंह, सुनील चौरसिया, बाबू केशरी आदि रहे।

Back to top button