
चंदौली। पीडीडीयू नगर में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं संग होली मनाई। इस दौरान एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने पीडीडीयू नगर में सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कि हमेशा लड़ाई सड़क चौड़ीकरण के लिए होती है, पहली बार ऐसा देखने में आया है कि सड़क को संकरा करने के लिए लड़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क को पतला करने में लोगों को पता नहीं क्या लाभ है, जबकि यहां रोज जाम लगता है। नागरिक, व्यापारी और स्टेशन पर आने वाले यात्री परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के रवैये के बावजूद देश और यूपी की जनता से जिस धैर्य और संयम का परिचय दिया, उसके लिए लोगों को बधाई। उन्होंने कहा कि भारत ने धनबल और बाहुबल के आधार पर अपने को कभी विश्व गुरु नहीं बताया। बल्कि अपने संस्कृति, दर्शन और मानवता के सिद्धांतों के लिए पूरी दुनिया में पहचान बनाई।