fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में पीडीडीयू जंक्शन से सवार हुए थे सौ से अधिक रेल यात्री, दो घायल, 12 ट्रेनें निरस्त

चंदौली। हावड़ा दिल्ली रूट पर बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में स्थानीय डीडीयू जंक्शन से सौ से अधिक यात्री सवार हुए थे। दो लोग घायल हुए हैं। जबकि दुर्घटना के चलते पटना रूट पर अप और डाउन पटना बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना पीडीडीयू मेमू स्पेशल और पीडीडीयू पटना एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वहीं 36 से अधिक ट्रेनों को बदले हुए रास्ते से चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

हावड़ा दिल्ली मेन रूट पर बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात 09.35 बजे दुर्घटनागस्त हो गई। गुरुवार को भी दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से बचाव दल राहत कार्य मे जुटा रहा। हालांकि इस पर ट्रेनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ। रूट बाधित होने के कारण रेलवे ने अप और डाउन पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, अप और डाउन पटना पीडीडीयू मेमू स्पेशल, अप और डाउन पीडीडीयू पटना एक्सप्रेस, भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस, मधुपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, दानापुर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस सहित ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं पटना अहमदाबाद स्पेशल पटना, गया, पीडीडीयू नगर रूट से जबकि अप जोगबनी और नार्थईस्ट एक्सप्रेस छपरा, भिवानी, वराणसी, वहीं पुणे दानापुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को पीडीडीयू, सासाराम, आरा, पटना रूट से चलाई गई।

 

भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली पटना राजधानी तेजस, आनंद बिहार भागलपुर गरीबरथ एक्सपेस, जोगबनी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार मधुपुर एक्सप्रेस को पीडीडीयू, गया, पटना के रास्ते, बरौनी अहमदाबाद, डिब्रुगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस, दानापुर पुणे एक्सप्रेस को आरा, सासाराम, पीडीडीयू नगर जबकि पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, पटना बाद्रा एक्सप्रेस को पटना, गया और पीडीडीयू के रास्ते गंतव्य को भेजा गया। इसी तरह डाउन नई दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और नई दिल्ली राजगिर श्रमजीवी एक्सप्रेस को पीडीडीयू, गया, पटना जबकि पूर्वा एक्सप्रेस पीडीडीयू, गया, प्रधानखांटा, संघमित्रा एक्सप्रेस, आनंद विहार अगरतला राजधानी तेजस एक्सप्रेस पीडीडीयू, सासाराम, आरा के रास्ते चली। भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस किउल, पटना, गया, पीडीडीयू जबकि कोलकाता नांगल डैम विकली प्रधान खांटा, गया, पीडीडीयू के रास्ते चली।

डीडीयू जंक्शन से सवार हुए थे सौ से अधिक यात्री
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में पीडीडीयू जंक्शन से सौ से अधिक यात्री सवार हुए थे। 77 यात्री आरक्षित थे। अन्य यात्री जनरल कोच में सवार थे। पीडीडीयू जंक्शन से दो लोग फर्स्ट एसी कोच में, 51 से अधिक लोग सेकेंड और और थर्ड एसी में, अन्य स्लीपर, और इकॉनामी क्लास एसी में सवार रहे। इसमें राजेश कुमार और शुभम को चोट आई है। राजेश का बक्सर में इलाज चल रहा है। रेलवे ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी पूछताछ केंद्र की स्थापना की है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 97948 49461, 8081206628 जारी किए गए हैं।

Back to top button