fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विधायक ने समर्थकों संग देखी साबरमती रिपोर्ट, बोले, गोधरा कांड का सच उजागर करती है ये फिल्म

चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने समर्थकों के साथ मंगलवार को फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखी। मल्टीप्लेक्स से फिल्म देखकर निकलने के बाद विधायक ने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड का सच उजागर करती है। सभी को सच्चाई जाननी चाहिए।

 

विधायक ने कहा कि 2002 गुजरात के एक छोटा सा स्टेशन गोधरा है। वहां साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों को फूंक दिया गया। इसमें 59 कारसेवकों की मृत्यु हो गई थी, लेकिन उस समय राजनीति ज्यादा हो गई थी। ये फिल्म उस घटना का सच उजागर करती है।

 

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए ताकि गोधरा कांड का सच सबको पता लग सके। फिल्म देखने के लिए विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर, अनुराग मौर्य, कुंदन सिंह, रामचंद्र बिंद, संजय कन्नौजिया, भीम मोदी, देव जायसवाल, मालती गुप्ता, रेनू सिंह, अनुराधा गुप्ता आदि रहीं।

Back to top button