
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यहां भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आगामी 20 सितंबर से जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। आरटीपीसीआर जांच के लिए यात्री को छह घंटे का अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पर आना होगा और उसके लिए शुल्क देना होगा। जांच कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र जाने वाले कुछेक यात्री हाल के दिनों में बाबतपुर एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच की फर्जी रिपोर्ट के साथ पहुंचे थे। एयरपोर्ट प्रशासन और सीआईएसएफ की सूचना के बाद फूलपुर थाने की पुलिस ने आरटीपीसीआर जांच की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट देने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर जाना हवाई यात्रियों के लिए अनिवार्य है। बगैर निगेटिव रिपोर्ट लिए हवाई यात्रा संभव नहीं है। इसलिए इसका अपना एक अलग महत्व है। वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बताया गया कि हवाई यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच कराने की सुविधा स्थापित कराने का निर्णय लिया गया है। जो यात्री वाराणसी एयरपोर्ट से यात्रा शुरू करेंगे वह छह घंटे अतिरिक्त समय लेकर आएं और यहीं आरटीपीसीआर जांच करा लें। उनको हाथोंहाथ रिपोर्ट दे दी जाएगी।
वाराणसी हवाई अड्डे पर 20 सितंबर तक रैपिड आरटीपीसीआर जांच सुविधा स्थापित होने की उम्मीद की जा रही है। अवार्ड जारी कर दिया गया है और स्थापना का कार्य प्रक्रियाधीन है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी और बीच में जो जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया था। ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा।