- उपेंद्र गुड्डू के आरोपों पर आया विधायक सुशील सिंह का जवाब
- चहनियां ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर जारी तनातनी
- विधायक सुशील सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए किया पलटवार
चंदौली। चहनियां ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर वर्तमान प्रमुख अरुण जायसवाल और पूर्व प्रमुख पति उपेंद्र सिंह गुड्डू के बीच जारी तनातनी के बीच बीजेपी विधायक सुशील सिंह की इंट्री हुई है। उपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक के इशारे पर ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सुशील सिंह चहनियां ब्लाक पर भी अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहते हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के हैं इसलिए कोई उनके सामने बोलना नहीं चाहता। विधायक सुशील सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए पलटवार किया है।
विधायक ने किया पलटवार, लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में कहा कि उपेंद्र सिंह गुड्डू अफजाल अंसारी और प्रभुनारायण यादव के इशारे पर काम कर रहे हैं। ये लोग खुलकर उनके साथ खड़े भी हैं। उन्हें राजनीति में पैदा करने वाला मैं ही हूं। पत्नी को ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़वाया। आज विरोधियों की तरफ से खेल रहे हैं। इनके खिलाफ हत्या अपहरण और पैसे लेकर हत्या करवाने जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। आज भी अपराध नहीं छोड़ रहे हैं। मेरे खिलाफ 107/16 का भी मुकदमा हो तो बताएं। लेकिन ये योगी की सरकार है। जहां अपराधियों का पुलिस कायदे से इलाज करती है। बीडीसी को धमकी दी तो मुकदमा दर्ज हुआ। बीडीसी संदीप फौजी से जुड़कर काम करता है इसलिए वे गवाह हैं। जिसे मेरा गनर बता रहे हैं उसे मैं जानता तक नहीं। हाईलाइट होने के लिए मेरा नाम ले रहे हैं