
चंदौली। धीना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरी के दुःख हरण नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि युवाओं के हाथों में देश के उज्ज्वल भविष्य की बागडोर है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने मात्र 22-23 वर्ष की आयु में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके बलिदान से ही आज हम खुलकर जीवन जी पा रहे हैं। उनका त्याग केवल इतिहास के पन्नों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बने।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। शहीद दिवस के अवसर पर हरेंद्र राय, महेंद्र सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि), परमानंद सिंह, चंद्रभान मौर्या, संतोष बिंद, डॉ. पी.सी. दीक्षित, बंधु राम, संजय मौर्य (प्रधान), आलोक राय, विपिन सिंह, इंद्रजीत बिंद, जयप्रकाश उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सौरभ राय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।