fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News  :  विधायक ने सुनी ‘मन की बात’, विकास कार्यों का किया उद्घाटन

चंदौली। शहीद गांव में बूथ संख्या 34 पर विधायक सुशील सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 117वां एपिसोड सुना। प्रधानमंत्री ने संविधान के 75 वर्ष, महाकुंभ की विविधता और एकता, मलेरिया के खिलाफ देश की सफल लड़ाई, और भारत में कैंसर उपचार की संभावनाओं पर बात की।

 

कार्यक्रम के बाद विधायक सुशील सिंह ने संविधान को मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि भारत में डिजिटल प्रगति का सकारात्मक असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और बताया कि उनके विधायक निधि से ढक्कनदार नाली का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस नाली का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

 

विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और धन के अभाव के कारण कोई कार्य अधूरा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रामजी मिश्रा, डॉ. रामानुज यादव, चंद्रभान मौर्य, रमेश विश्वकर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रधान रामप्रवेश तिवारी, सनोहर पासवान और विकास राजभर आदि रहे।

Back to top button