
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया ब्लाक के मुजफ्फरपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर परिसर में यात्री विश्राम गृह टीन शेड व सीसी निर्माण कार्य का विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह भी रहे। मंदिर में यात्री विश्राम गृह बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन के दौरान मंदिर के पुजारी राजकुमार तिवारी ने विधायक को बाउंड्री वाल निर्माण के लिए ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को छठ घाट निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपकर घाट निर्माण की मांग की। विधायक ने शीघ्र ही बाउंड्री वाल निर्माण कराने की बात कही। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया। लोगों के अनुसार मंदिर में यात्री विश्राम गृह बनने से काफी सहूलियत होगी। इसका उपयोग सार्वजनिक पूजा-पाठ के साथ धार्मिक कर्मकांड व अन्य अवसरों पर किया जा सकेगा। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री काशीनाथ सिंह, डा. प्रदीप मौर्या, ईश्वरीशरण सिंह, दीनानाथ शर्मा, छत्रबली सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर कुंदन दीपक, श्याम जी, नागेश पांडेय आदि रहे।