fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : सिलेंडर विस्फोट में मरने वाले मजदूर के परिजनों से मिले विधायक व पूर्व सांसद, दी आर्थिक सहायता, आक्सीजन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चंदौली। पीडीडीयू नगर के रविनगर स्थित दयाल हास्पिटल के बाहर आक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में अपनी जान गंवाने वाले अलीनगर के कुढ़कला गांव निवासी मजदूर चंद्रभान के परिजनों से पूर्व सांसद व सपा नेता रामकिशुन व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव मिले। इस दौरान परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने वाले कंपनी की तकनीकी जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

 

पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार कोरोना से बचाव के लिए आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दावा कर रही है। हालांकि मानकों की अनदेखी की जा रही है। जब लोग आक्सीजन सिलेंडर विस्फोट से मर रहे हैं तो कोरोना से उनका कैसे बचाव होगा। सरकार को मानकों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि इस तरह के हादसे न होने पाएं। विधायक ने कहा कि आक्सीजन कंपनी की लापरवाही की वजह से हादसा हो सकता है। ऐसे में कंपनी की तकनीकी जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, महेश जायसवाल, अमरनाथ जायसवाल, मोनू, संतोष यादव, चंद्रशेखर यादव, नफीस अहमद गुड्डू, धीरज यादव आदि रहे।

Back to top button