रंधा सिंह
चंदौली। उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी नगर पालिका कही जाने वाली पीडीडीयू नगर में सड़कों का हाल बदहाल है। योगी सरकार का सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान यहां बेअसर दिख रहा। सत्तापक्ष के विधायक रमेश जायसवाल यहीं के हैं। नगर पालिका चेयरमैन की कुर्सी भी सत्तापक्ष के पास है। इसके बावजूद जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इसको लेकर लोग शासन-प्रशासन को कोस रहे। जनप्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये से नगरवासियों में रोष है।
पीडीडीयू नगर में सड़कों की मरम्मत काफी दिनों से नहीं कराई गई। ऐसे में बारिश में उखड़ चुके मार्गों का हाल बदहाल हो चुका है। मार्गों की गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। वहीं बड़े-बड़े गड्ढे भी बन गए हैं। इससे राहगीरों को आवागमन में तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। राहगीर गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं। मार्गों की मरम्मत को लेकर नगरवासी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। हर बार मानसून सीजन के बाद सड़कों को गड्ढामुक्त करने का शासन का फरमान है। ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। हालांकि पीडीडीयू नगर में इसका असर नहीं दिख रहा। कई वार्डों में ऐसी सड़कें हैं, जिनकी काफी दिनों से मरम्मत ही नहीं कराई गई। ऐसे में स़ड़कें पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी हैं। नागरिकों ने तत्काल सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।