fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कोयला लदा ट्रक ले गए बदमाश, चालक और खलासी को बांधकर पीटने के बाद सड़क किनारे फेंका, घटना की छानबीन कर रही पुलिस

चंदौली। पुलिस की गश्ती और चुस्ती के बावजूद बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो रहे। बदमाश हाईवे पर कोयला लदा ट्रक ले गए। चालक और खलासी को बांधकर पीटा। वहीं कुछ दूर आगे जाने के बाद उन्हें सड़क किनारे फेंककर ट्रक लेकर भाग गए। घटना सैयदराजा थाना के बगही कुंभापुर गांव के समीप हुई। पुलिस ट्रक मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।

 

बिहार के डेहरी निवासी इत्मियाज खान ने बताया कि उनके ट्रक (नंबर BR 01 GF 8742,27) से चालक और खलासी डेहरी से कोयला लादकर सीतापुर जा रहे थे। नौबतपुर बार्डर पर वन विभाग के बैरियर पर टैक्स कटवाने के बाद चालक और खलासी खाना बनाकर खाने के बाद ट्रक में ही सो गए। देर रात चार-पांच लोग ट्रक में घुस गए। उन्होंने चालक और खलासी के साथ मारपीट की और उन्हें बांध दिया। इसके बाद कुछ दूर आगे जाकर ट्रक से फेंक दिया। बदमाश ट्रक लेकर चले गए। ट्रक मालिक ने तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया है।

 

पुलिस मुकदमा दर्ज बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि कोयला लदा ट्रक चोरी होने के बाबत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में ट्रक चालक और खलासी पर शक है। जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Back to top button