![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-10.00.30-PM.jpeg)
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के कुंडा गांव के समीप गुरुवार की शाम बदमाशों ने शिक्षक से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश 85 हजार नकदी, लैपटॉप और मोबाइल लूट ले गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
टड़ियां गांव निवासी अमन सिंह रामनगर में होम ट्यूशन पढ़ाते हैं। गुरुवार की शाम वह 85 हजार रुपये नकदी,लैपटॉप आदि लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही कुंडा गांव के समीप पहुंचे, तभी बाइक पर सवार एक बदमाश पहुंचा, जबकि दो लोग पहले से वहां खड़े थे। तीनों ने अमर को मारपीटकर नकदी, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बाइक से फरार हो गए।
भुक्तभोगी ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। अमन ने बताया कि पैसे उनके चाचा के थे। उन्हें देने के लिए घर ले जा रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने लूट लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल रहा।