fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नवागत थानेदार को बदमाशों ने दी सलामी, रिंग रोड पर मजदूरों को बंधक बनाकर की लूट

रिंग रोड पर काम करने वाले ठेकेदार का 20 कुंतल सरिया उठा ले गए बदमाश मजदूरों को घंटों बंधक बनाए रखा, शुक्रवार की देर रात घटना को दिया अंजाम घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस की मुस्तैदी पर खड़े हो रहे सवाल

चंदौली, रिंग रोड, लूट, अलीनगर थाना, पुलिस
  • रिंगरोड पर काम करने वाले ठेकेदार का 20 कुंतल सरिया उठा ले गए बदमाश मजदूरों को घंटों बंधक बनाए रखा, शुक्रवार की देर रात घटना को दिया अंजाम घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस की मुस्तैदी पर खड़े हो रहे सवाल
  • रिंग रोड पर काम करने वाले ठेकेदार का 20 कुंतल सरिया उठा ले गए बदमाश
  • मजदूरों को घंटों बंधक बनाए रखा, शुक्रवार की देर रात घटना को दिया अंजाम
  • घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस की मुस्तैदी पर खड़े हो रहे सवाल

 

चंदौली। अलीनगर थाना के महादेवपुर गांव के समीप रिंग रोड पर काम कर रहे मजदूरों को बंधक बनाकर शुक्रवार की रात बदमाश 20 कुंतल सरिया लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद मजदूरों ने ठेकेदार को सूचना दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

 

रिंग रोड पर एमएमसी महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी काम करा रही है। कंपनी ने रिंग रोड पर बनने वाले पुलों, अंडरपास के ऊपर रेलिंग लगाने का काम ठेकेदार सूर्योदय सिंह को दिया है। ठेकेदार के चार मजदूर शुक्रवार की रात महादेव गांव के समीप अंडरपास पर काम कर रहे थे। उसी दौरान 20-22 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने मजदूरोँ को बंधक बना लिया और मौके पर रखा लगभग 20 कुंतल सरिया ढोकर ले गए।

 

मजदूरों की मानें, तो बदमाश सरिया सिर पर ढोकर ले गए। कुछ दूर आगे ले जाकर किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद मजदूरों ने ठेकेदार को घटना की जानकारी दी। अलीनगर थाना के नए थानेदार विनोद मिश्रा ने जिस दिन कार्यभार ग्रहण किया, उसी दिन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती पेश कर दी है। ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Back to top button