fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शरारती तत्वों ने पुआल के ढेर में लगाई आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बची किसानों की फसल

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव के समीप धीना रजबहा पर रखे गए पुआल के ढेर में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि अगर हवा चल रही होती, तो आसपास के कई गांवों की गेहूं की फसलें जलकर राख हो जातीं। हालांकि, हवा न होने के कारण आग की लपटें आगे नहीं बढ़ पाईं और किसानों की मेहनत बच गई।

 

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो बड़ी तबाही हो सकती थी। मौके पर पहुंचे किसानों ने भी अपनी फसलों को बचाने का भरसक प्रयास किया। इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सक्रिय हो गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है।

 

Back to top button