चंदौली। बबुरी थाना के सोता गांव निवासी मोहम्मद सलीम और मोहम्मद इस्लाम (जोखन) पुत्रगण रोजा के मड़ईनुमा कच्चे मकान में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की घटना के बाद गरीब परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है। गृहस्वामी इसे शरारती तत्वों की हरकत बता रहे हैं।
सलीम व जोखन का परिवार बुधवार की रात खाना खाने के बाद सोया था। देर रात अचानक मड़ईनुमा मकान से आग की लपटें उठने लगीं और चारों तरफ धुआं छा गया। आग की गर्माहट ने आंगन में सोये घरवालों की नींद खुल गई। भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हो-हल्ला और धुआं उठता देखकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। आसपास लगे सबमर्सिबल पंप व बाल्टी से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों ने आग बुझाई। हालांकि तब तक घर में रखा अनाज, बिस्तर, चारपाई समेत हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। संयोग अच्छा था कि समीप रखे एलपीजी सिलेंडर में आग नहीं लगी, वरना बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशेर सिंह राणा ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका-मुआयना किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।