fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी 16 मार्च को आएंगे चकिया, लखीमपुर कांड से चर्चा में आए, बेटे ने किसानों को कुचला था

चंदौली। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी आगामी 16 मार्च को चकिया के सोनहुल आएंगे। गृह राज्यमंत्री सोनहुल स्थित सीआरपीफ ग्रुप सेंटर के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है। गृह राज्यमंत्री का लखीमपुर खीरी कांड से चर्चा में आए। उनके बेटे आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों के ऊपर जीप चढ़ा दी थी। इसमें कई किसानों की मौत हो गई थी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों की बदौलत चकिया के सोनहुल में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का निर्माण कराया गया है। ग्रुप सेंटर इस समय संचालित हो रहा है। ग्रुप सेंटर नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के लिए गृह राज्यमंत्री आएंगे। उनके आगमन की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है। गृह राज्यमंत्री बेटे की हरकत के बाद चर्चा में आए थे। विपक्षी दलों की ओर से उन्हें काफी घेरने की कोशिश की गई और इस्तीफा मांगा गया। आशीष फिलहाल जेल में हैं। मामला कोर्ट में चल रहा है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Back to top button