
चंदौली। दिसंबर में ठंड असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक के मौसम (Weather) का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार इस बार कड़ाके की ठंड (Thunder) के आसार नहीं दिख रहे। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वैसे, मौसम विभाग के पूर्वानुमान कई बार सटीक साबित नहीं हुए हैं।
नवंबर के दूसरे पखवारे से ही सुबह और शाम के वक्त ठंड का असर दिखने लगा था। दिसंबर में धूप हल्की होने के साथ ही अब दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगा है। सुबह के वक्त कोहरा और धुंध का असर दिख रहा है। इसकी वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो वर्तमान में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार तापमान सामान्य अथवा सामान्य से अधिक रहेगा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान की यही स्थिति रहेगी। सुबह व शाम के वक्त कोहरा और धुंध का असर दिख सकता है। राज्य कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमानों से अभी ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान बारिश की भी संभावना नहीं है।