चंदौली। पीडीडीयू स्थित स्टार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्था के संस्थापक देवी चरण ओझा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह व संस्था के निदेशक दीपक कुमार ओझा ने पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित नि:शुल्क ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण में छात्र शिवम सोनी को प्रथम, अखिलेश मौर्या को द्वितीय व मुस्कान मोदनवाल को तृतीय पुरस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया गया। बाकी समस्त ‘ओ’ लेवल के परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र व उपहार दिया गया। संस्था के संस्थापक देवी चरण ओझा ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ संस्था के अध्यापक सुमित वर्मा व विश्वजीत गुप्ता को भी इन छात्र-छात्राओं के सफलता पर धन्यवाद व्यक्त किया गया। निदेशक दीपक कुमार ओझा ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में सफल होने के लिए मूल मंत्र दिए। इस अवसर पर शिक्षक आयुष जायसवाल, मानस घोष, तान्या विश्वकर्मा, रमेश यादव के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन विवेक रस्तोगी और समापन की घोषणा अमन सिंह ने की।