fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी आधी आबादी की फरियाद, आंगनबाड़ी और स्कूल का किया निरीक्षण देखी व्यवस्था, दिए निर्देश

चंदौली। राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द ने मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला पर बुधवार को जनसुनवाई की। इस दौरान महिलाओं की समस्याएं सुनीं। वहीं अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, वन स्टाप सेंटर और विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

महिला आयोग की सदस्य ने पटपरा टड़िया रोड स्थित बाल गृह (शिशु) विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां चार बच्चे आवासित पाए गए। स्थानांतरित बच्चों के अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित बच्चों को पुनः आवासित करने के लिए समक्ष अधिकारी से अनुमति प्राप्त की जाए।

सकलडीहा स्थित फगुईया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय फगुईया का भी दौरा कर बच्चों से बातकर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 11 शिकायतों पर कार्यवाही की गई। दो मामलों में संबंधित पक्षों को अगले जनसुनवाई कार्यक्रम में बुलाने के निर्देश दिए गए।

वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करते समय वहां कोई बालिका या महिला मौजूद नहीं थी। केंद्र प्रबंधन ने बताया कि एक बालिका को चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सेंटर में बाउंड्रीवाल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को इसका आगणन तैयार कर शासन से बजट की मांग करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, पंचायत, सूचना विभाग और महिला थाना के अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button