fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : लोकसभा चुनाव के बाद पहले किसान दिवस में कई अफसर गायब, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, घटिया निर्माण कार्य पर बैठाई जांच

सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश बोले, किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं अधिकारी लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

चंदौली, किसान दिवस, डीएम
  • सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश बोले, किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं अधिकारी लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
  • सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • बोले, किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं अधिकारी
  • लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

 

चंदौली। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता समाप्त होने के बाद जिले में पहले किसान दिवस का आयोजन माह के तीसरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसमें कई विभागों के अधिकारी लापता रहे। इस पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकऱण मांगने का आदेश दिया। वहीं कोआपरेटिव विभाग की बिल्डिंग का काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से न कराए जाने पर कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्ताऱण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी ऑफिस में बैठ कर समस्याओं को सुनें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। वहीं फील्ड में निकलें और किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाने एवं उनके फीडबैक भी लें। ताकि हर छोटी मोटी समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित वन विभाग एवं हाइडिल के अधिकारियों को तुरंत बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया। कोपरेटिव विभाग की निर्माणधीन बिल्डिंग में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोसायटी पर पोटाश उपलब्ध कराने हेतु उसकी डिमांड करने के लिए ए आर कॉपरेटिव को निर्देशित किया।

यूरिया की उपलब्धता पर एआर कॉपरेटिव ने बताया कि वर्तमान में यूरिया डीएपी की उपलब्धता है। जिन सोसायटी में अभी यूरिया नहीं पहुंची है, वहां एक सप्ताह में उपलब्ध करा दी जाएगी। नौगढ़ से आए किसानों ने नौगढ़ के बंधी के गहरीकरण/सफाई का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने बंधी की सफाई हेतु अधिक से अधिक प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया। साथ ही मझगांवा बंधी रिपेयर कराने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने ट्यूबवेल में लो वोल्टेज समस्या पर विद्युत विभाग को इसका ठोस उपाय करने हेतु निर्देशित किया।

 

मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने एआर कॉपरेटिव को निर्धारित रेट से अधिक पर यूरिया विक्री होने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण निर्गत कराने का निर्देश दिया। चंद्रप्रभा बांध रिसाव मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इसका ठोस उपाय तलाशें। किसान दिवस में डीडी एजी,जिला कृषि अधिकारी,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई,अधिशासी अभियन्ता विद्युत,प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी,डिप्टी आरएमओ, एआर कॉपरेटिव,विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button