चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को गुरैनी पम्प कैनाल पर आयोजित किसानों के धरने में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने धरनास्थल से किसानों की मांगों को मजबूती से उठाया और उसके समाधान के लिए एक्सईएन से वार्ता की। एक्सईएन ने उन्हें बताया कि गुरैनी पम्प कैनाल की क्षमता अब 30 क्यूसेक रह गई है, जिस पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने सूबे की भाजपा सरकार और सैयदराजा विधायक पर जमकर सवाल उठाए।
मनोज सिंह डब्लू ने कहा, “सैयदराजा विधायक फर्जी वोट डालवाने के लिए धरने पर बैठ सकते हैं, लेकिन किसानों के साथ धरने पर बैठने से उन्हें परहेज है।” उन्होंने यह भी कहा कि 20 वर्षों तक विधायक रहते हुए एक भी नहर किसानों के हित में नहीं बनवायी गई। ऐसे जनप्रतिनिधि से किसान हितों की उम्मीद करना बेमानी होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पांच साल विधायक रहते हुए उन्होंने कई नहरों की क्षमता वृद्धि की, जिसमें गुरैनी पम्प कैनाल भी शामिल है।
डब्लू ने आरोप लगाया कि सत्ता परिवर्तन के साथ भाजपा सरकार ने गुरैनी पम्प कैनाल की क्षमता को घटाकर 30 क्यूसेक कर दिया, जो किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर किसान ऐसे ही धरने पर बैठे रहे तो सरकार गुरैनी पम्प कैनाल की क्षमता को घटाकर 20 क्यूसेक भी कर सकती है।”
उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों से किए गए वादे का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गुरैनी पम्प कैनाल से जुड़ी नहरों का पक्कीकरण किया जाएगा, लेकिन सपा सरकार नहीं बन सकी और आज किसान इसकी कीमत चुका रहे हैं।