
चंदौली। मतदाता ईवीएम का बटन दबाने के बाद सेल्फी लेंगे। इसके लिए चिह्नित बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। कलेक्ट्रेट से इसकी शुरूआत हो चुकी है। जिलाधिकारी कार्यालय में माडल सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को सेल्फी लेकर इसका शुभारंभ किया। प्रशासन मतदान के प्रति युवाओं में रूझान पैदा करने के लिए पहल कर रहा है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दारोमदार युवा मतदाताओं पर है। वे खुद मतदान करेंगे। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों व पड़ोसियों को भी बूथों पर लाने का काम करेंगे। ऐसे में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनवाने की योजना है। डीएम ने कहा कि जिले के चिह्नित बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। मतदाता मतदान के बाद यहां खड़े होकर सेल्फी लेंगे। इससे मतदान के प्रति लोगों में रूझान बढ़ेगा। विधानसभा चुनाव में 70 फीसद तक मतदान का लक्ष्य रखा गया है। गत चुनावों में जिले का मतदान प्रतिशत 60 फीसद से अधिक रहा है। ऐसे में प्रशासन इस बार भी मतदान का आंकड़ा बढ़ाने की कवायद में जुटा है।