fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटने वाले ग्रामीणों पर बड़ी कार्रवाई, 36 नामजद समेत 60 अज्ञात पर मुकदमा, पांच को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मंगरौर गांव में ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर युवक की मौत के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण पीआरवी पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर की थी पिटाई, चकिया-लिया मार्ग पर किया था चक्काजाम पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा, कार्रवाई से ग्रामीणों में मची है खलबली

चंदौली, पुलिसकर्मियों से मारपीट, मुकदमा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच गिरफ्तार, चकिया
  • मंगरौर गांव में ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर युवक की मौत के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण पीआरवी पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर की थी पिटाई, चकिया-लिया मार्ग पर किया था चक्काजाम पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा, कार्रवाई से ग्रामीणों में मची है खलबली
  • मंगरौर गांव में ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर युवक की मौत के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण
  • पीआरवी पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर की थी पिटाई, चकिया-लिया मार्ग पर किया था चक्काजाम
  • पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा, कार्रवाई से ग्रामीणों में मची है खलबली

 

चंदौली। चकिया कोतवाली के मंगरौर ग्राम सभा में बीते 7 जुन शुक्रवार की रात ट्रैक्टर ट्राली से धक्का लगने से युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 36 नामजद के साथ 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीणों में खलबली मची है।

 

पुलिस ने घटना में वांछित जयप्रकाश पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम बरहुआ,विनय कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम बरहुआ अद्भुत नारायण पुत्र स्वर्गीय बचनु, राम निवासी ग्राम मगरोर, चंद्रशेखर पुत्र राजनाथ साहनी निवासी ग्राम मंगरौर विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजनाथ यादव निवासी ग्राम मगरौर थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ धारा 143 /147 /148/ 149 /186 /323/ 332 /341 /342/ 353 /504 /506/ 34भा द वि व 7 सी एल ऐ एक्ट व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। चकिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा मगरोर में पिछले 7 जून शुक्रवार की रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से स्थानीय युवक कृष्णानंद उर्फ किशन साहनी पुत्र रमाशंकर साहनी उम्र 19 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने मंगरौर से गुजरने वाले चकिया इंलिया मुख्य मार्ग को जामकर पीआरबी वाहन में तैनात पुलिस कर्मियों पर पैसे लेकर ट्रैक्टर चालक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया था। पुलिस कर्मियों के साथ भी स्थानीय लोगों द्वारा गाली गलौज के साथ-साथ दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की गई थी। इससे पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी व सीओ चकिया ने समझाकर लोगों को शांत कराया। घायल पुलिसकर्मियों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने पूरे घटना को लेकर 36 नामजद और 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

वाट्सएप ग्रुप के जरिये मैसेज भेजकर जुटाई भीड़, फिर किया बवाल

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 007 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर तथा ग्रुप में घटना का मैसेज डालकर हम लोग बवाल के लिए इकट्ठा हुए थे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की वारदात हुई। इसके बाद पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप 007 के एडमिन सहित सभी सदस्यों की गतिविधियों की जांच में जुटी हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस तरह इस्तेमाल की जानकारी होने से लोग हैरान हैं।

Back to top button