fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ ने भक्तों को दिया दर्शन, सैयदराजा में निकली प्रभु की रथयात्रा, विधायक ने खींचा रथ

चंदौली। सैयदराजा स्थित भीम बाबा मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। भगवान जगन्नाथ ने रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिया। रथयात्रा भीम बाबा मंदिर से शुरू होकर नगर का भ्रमण करते हुए पौहारी बाबा की कुटिया पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जय जगन्नाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भी आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भगवान का रथ खींचा।

 

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर विशाल रथ यात्रा निकाली जाती है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष 10वीं तिथि पर इसका समापन होता है। इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र संग साल में एक बार भ्रमण कर मौसी के घर जाते हैं। इस पवित्र रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने बहन और भाई संग पूरे नगर का भ्रमण करते हैं। भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष अथवा गरुड़ध्वज कहा जाता है। रथ हमेशा लकड़ी से बनाया जाता है। हर साल बनने वाले ये रथ एक समान ऊंचाई के ही बनाए जाते हैं। वहीं भीम बाबा मंदिर में वापस यात्रा आकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हज़ारों श्रद्धालु श्रद्धा भाव से शामिल हुए। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह, बच्चा बाबू अग्रहरि,नरेंद्र चौरसिया,अंकित जायसवाल,गणेश मद्धेशिया,सुरेश गुप्ता, सुशील शर्मा, आनंद बिहारी केशरी, अमीय कुमार पाण्डेय,अमित अग्रहरि डाली, शशांक शुक्ला,बाड़ू जायसवाल,प्रदीप कसौधन,परमेश्वर मोदनवाल,संजय,अनिल गुप्ता,अनिल अग्रहरि,डॉ रामअशीष कुशवाहा, घनश्याम आदि उपस्थित रहे।

Back to top button