fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, मचा कोहराम

धान की रोपाई करते वक्त हादसे का हुईं शिकार मंगलवार के दोपहर बाद चकरघट्टा इलाके में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली घटना की जानकारी के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटा पुलिस प्रशासन

चंदौली, आकाशीय बिजली, तीन की मौत, मचा कोहराम
  • धान की रोपाई करते वक्त हादसे का हुईं शिकार   मंगलवार के दोपहर बाद चकरघट्टा इलाके में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली घटना की जानकारी के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटा पुलिस प्रशासन
  • धान की रोपाई करते वक्त हादसे का हुईं शिकार  
  • मंगलवार के दोपहर बाद चकरघट्टा इलाके में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
  • घटना की जानकारी के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटा पुलिस प्रशासन

 

चंदौली। चकरघट्टा थाना के दो गांवों में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सगी बहनों समेत तीन की मौत हो गई। तीनों धान की रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आईं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ मुन्ना जायसवाल के खेतों में धान की रोपाई करने के लिए सोनभद्र जिले के चौरा खास गांव निवासी मजदूरों का दल आया था। मंगलवार को धान की रोपाई करते वक्त पूजा (20 वर्ष) और नेहा (19 वर्ष) पुत्री रामनारायण साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देवदत्तपुर गांव निवासी शिवकुमारी पत्नी रामजनम यादव (54 वर्ष) भी खेत में धान की रोपाई करते वक्त बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Back to top button