
चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के पंचफेड़वा स्थित एसआरवीएस महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क नेत्र महाशिविर का आयोजन किया गया। वाराणसी के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. धर्मेंद्र प्रधान ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान 2500 से अधिक लोगों को चिकित्सकीय सलाह और दवा दी गई। शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकांश गरीब वर्ग के लोग थे जिन्हें इसका लाभ मिला। इस तरह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह की पहल गरीबों के लिए वरदान साबित हुई और हजारों आंखों को नई रोशनी मिलने का रास्ता भी साफ हुआ।
छत्रबली सिंह ने कहा कि मेरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित है। नेत्र शिविर के जरिए अधिक से अधिक गरीबो को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गरीब वर्ग के लोग धनाभाव के चलते अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पाते हैं। मोतियाबिंद की वजह से देख नहीं पाते हैं। ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें बिल्कुल मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए। चकिया क्षेत्र में पिछले छह महीने से नेत्र शिविर लगाया जा रहा है। आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे। शिविर में वाराणसी से आए 28 नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने आंख के रोगियों की जांच की। मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए जिन मरीजों को चिन्हित किया गया उनका 10 व 11 जनवरी को निःशुल्क आपरेशन कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सरिता सिंह आदि उपस्थित रहे।