fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय एसडीएम के खिलाफ वकील लामबंद, कोर्ट का बहिष्कार, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

चंदौली। मुगलसराय एसडीएम के खिलाफ वकील लामबंद हो गए हैं। उपजिलाधिकारी न्यायालय के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। वहीं एसडीएम विराग पांडेय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। चेताया है कि जब तक ये एसडीएम रहेंगे, तब तक न्यायालय का बहिष्कार जारी रखेंगे। वकीलों ने इसको लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील में पहुंचे डीएम निखिल टी फुंडे को भी अवगत कराया।

 

मुगलसराय एसडीएम के व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष है। शनिवार को डेमोक्रेटिक बार एसोसिशन और मुगलसराय बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान एसडीएम के रवैये से अधिवक्ता नाराज दिखे। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम डायस पर बैठ कर अधिवक्ताओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं। तहसील में शौचालय, पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाएं नहीं है। रियल टाइम खतौनी में संशोधन नहीं किया जाता है। एसडीएम की ओर से तहसील में खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। वकीलों के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना उनकी आदत में शुमार हो गया है। चेताया कि जब तक विराग पांडेय एसडीएम के तौर पर मुगलसराय तहसील में पदस्थ रहेंगे, तब तक उनकी कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष अंबिका प्रसाद, कार्तिक कुमार सिंह, रामअवध सिंह, आशुतोष कुमार तिवारी, स्वामीनाथ पाठक, संजय सिंह, रविशेखर पटेल, मुरलीधर, आजाद सिद्दीकी, अजीत पटेल, विकास तिवारी आदि रहे।

Back to top button