चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक डेमोक्रेटिव बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार से मिला। अधिवक्ताओं ने पत्रक सौंपकर बरडीहा गांव के राजेंद्र यादव और उनके बेटे सतीश यादव उर्फ गुलजार यादव व आनंद यादव उर्फ बाउल यादव के अपराधिक इतिहास के बारे में बताया। अधिवक्ताओं ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने धीना एसओ से बात की और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेशरत्न तिवारी व डिस्ट्रिक डेमोक्रेटिव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धीना थाना के बरडीहा गांव निवासी रविकांत ने विगत दिनों एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह से मिलकर गांव के एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों ने मनमानी कर सार्वजनिक रास्ते व पोखरी पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। बताया कि गांव के राजेंद्र यादव व उनके बेटे सतीश यादव उर्फ गुलजार यादव व आनंद यादव उर्फ बाउल यादव बदमाश किस्म हैं। आरोप लगाया कि असलहा के दम पर तीनों लोग मिलकर ग्रामीणों को डराते धमकाते रहते हैं। बीते 20 मार्च को सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करने लगे तो रविकांत ने उनका विरोध किया, लेकिन वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए अपशब्द का प्रयोग किए। रविकांत ने तीनों का अपराधिक इतिहास खंगालकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में महामंत्री हरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी, नंद कुमार सिंह, दुर्गेश पांडेय, श्रीनिवास पांडेय, राजेश कुमार आदि शामिल थे।