fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : भू-माफियाओं ने कब्जा कर ली 175 बीघा बंधी, सिंचाई विभाग ने भेजी नोटिस, हटेगा कब्जा

चंदौली। जिले के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव स्थित सिंचाई विभाग की बंधी की 175 बीघा जमीन पर किसानों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है। कई साल के बाद सिंचाई विभाग को अपनी जमीन की चिंता हुई तो 75 किसानों को नोटिस जारी की है। जमीन की पैमाइश कराकर अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।

 

भू-माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उक्त जमीन पर कब्जा कर न केवल फसल उगाते हैं, बल्कि कब्जाधारियों ने जमीन को बेचना भी शुरू कर दिया था। बेची गई जमीन पर भवन भी बन गए हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी मामले से अनजान बने हुए थे। गांव में सिंचाई विभाग की करोड़ों रुपये की भूमि है। राजस्व दस्तावेजों में खसरा नंबर 173 का रकवा करीब 175 बीघा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में सिंचाई विभाग के अफसरों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि सिंचाई विभाग के जमीन का सीमांकन हो जाता व मेड़बंदी करा दी जाती तो बंधी में एकत्रित पानी से हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई हो जाती। इस संबंध में सिंचाई विभाग के एसडीओ राकेश तिवारी ने बताया कि बंधी में जमीन कब्जा किए लगभग 75 किसानों को नोटिस जारी कर जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है। 26 जुलाई को जमीन की पैमाइश कराने के लिए राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है।

Back to top button