चंदौली। मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज जगदीश सराय में चौथा लैंप लाइटिंग वार्षिकोत्सव एवं मैक्सवेल पत्रिका “विंग्स” का विमोचन किया गया। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु और केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान नर्सिंग के छात्रों को ईमानदारी के साथ रोगियों की सेवा की शपथ दिलाई गई।
दोनों अतिथियों ने मैक्सवेल परिवार, छात्र-छात्राओं शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी।मैक्सवेल इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज को उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन निरामया के तहत नर्सिंग क्षेत्र में सुधार में मैटर कॉलेज के रूप में मान्यता मिली है। अब अन्य नर्सिंग कॉलेज को ट्रेनिंग देकर उनकी गुणवत्ता को सुधारने का काम करेंगे। इस अवसर पर कालेज के निदेशक डाक्टर केएन पांडेय ने कहा कि संस्थान की ओर से नर्सिंग की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। नर्सिंग छात्रों को बेहतर शिक्षा व प्रशिक्षण देकर इस काबिल बनाना है कि समाज व देश की सेवा बेहतर तरीके से कर सकें। गुणवत्ता परक शिक्षा ही कॉलेज का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में मैक्सवेल कालेज के चेयरमैन डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, प्रिंसिपल आर प्रमिला, ओमकार केसरी, गौरव तिवारी, राकेश पाल, सुर्यमुनि तिवारी, प्रमोद तिवारी, अवधेश पाठक पूर्व ब्लाक प्रमुख, मधुकर पांडेय, जयश्याम त्रिपाठी, जितेंद्र पांडेय, श्रीराम द्विवेदी, ओपी सिंह, रिंटू सिंह, संजय पांडेय, कुंजबिहारी पांडेय, सियाराम पाठक, अजीत पाठक, अजय तिवारी,सुनीता तिवारी, रीता पांडेय, डॉ नंदिता पांडेय, मालती गुप्ता, निधि तिवारी आदि रहे।