चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मारुखपुर चौकी अंतर्गत मजदहा बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने आभूषण पार कर दिए। बुधवार की सुबह दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। दुकानदार के अनुसार लगभग 5-6 लाख रुपये की चोरी हुई है।
गाजीपुर के सैदपुर निवासी संजय सेठ की मजदहा बाजार में आभूषण की दुकान है। मंगलवार की रात वह दुकान बंदकर घर चले गए थे। देर रात दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने 5-6 लाख रुपये का आभूषण पार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ रघुराज और बलुआ थाना प्रभारी आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। चोर कुछ सोने और चांदी के आभूषण ले गए। दुकान के मालिक ने अभी तक चोरी की घटना की लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।