
चंदौली। पुलिस ने धनतेरस पर भाई-बहनों को बड़ी सौगात दी। 125 लोगों के खोये हुए लगभग 19 लाख के मोबाइल फोन ढूंढकर उन्हें सुपुर्द किए। एसपी डा. अनिल कुमार ने लोगों को उनका मोबाइल लौटाया। अपना खोया फोन दोबारा पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक तक मोबाइल चोरी व खोने की शिकायतें पहुंचती थीं। इस पर एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम व सर्विलांस एक्टिव हो गई। सर्विलांस व स्वाट टीम ने अथक प्रयास कर लोगों के खोये हुए 125 मोबाइल ढूंढा। इनकी कीमत 18 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को लोगों को बुलाकर उनका मोबाइल उन्हें वापस किया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को मोबाइल सौंपा। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लोगों ने इस पहल के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।