चंदौली। नौगढ़ ब्लाक के देवखत गांव के कोटेदार रामसागर सिंह यादव के खिलाफ आपूर्ति विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं कार्डधारकों को नजदीकी गांव के कोटे से संबद्ध किया गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा कि कोई भी कार्डधारक राशन पाने से वंचित न रहने पाए।
देवखत के उचित दर विक्रेता के खिलाफ सरकारी राशन के कालाबाजारी की शिकायत मिली थी। आपूर्ति विभाग की ओर से इसकी जांच कराई गई। इसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के समस्त राशन कार्डधारकों को नजदीक के उचित दर दुकानों से पोर्टबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि ग्राम पंचायत का कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न पाने से वंचित न रहने पाए।