
चंदौली। तेज तर्रार आईएएस अफसर व लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली चंदौली डीएम ईशा दुहन के तबादले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह से कयास लगा रहे हैं। हालांकि विश्ववस्त सूत्रों की मानें तो वह लंबे मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। ऐसे में जिले में नए जिलाधिकारी की नियुक्ति की गई है। अब निखिल टीकाराम चंदौली के नए डीएम होंगे।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनात रह चुकीं ईशा दुहन की छवि तेज तर्रार अफसर की रही। अपनी कार्यप्रणाली की वजह से हमेशा चर्चा में रहीं। चंदौली में भी एक तेज आईएएस अधिकारी के रूप में उनकी पहचान रही। जिलाधिकारी के रूप में तैनाती के बाद काफी कम समय के अंतराल पर ही उनका स्थानांतरण होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ रसूखदारों को उनकी कार्यशैली पसंद नहीं थी। हालांकि तबादले के पीछे स्पष्ट वजह उनकी लंबी छुट्टी पर जाना बताया जा रहा है। ईशा दुहन ने अपने छोटे कार्यकाल में बेहतर काम किया। इन्वेस्टर्स समिट में जिले को लक्ष्य से अधिक निवेश मिला। नौगढ़ बांध की मरम्मत के लिए शासन से बजट जारी कराने के साथ ही चंदौली को काशी की तरह पूर्वांचल के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत रहीं।