fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: जानिए वाराणसी में देह व्यापार का चंदौली कनेक्शन, मुगलसराय के तीन युवक चलाते थे सेक्स रैकेट

जय तिवारी
चंदौली। वाराणसी में देह व्यापार की जड़ें वैसे तो काफी पुरानी हैं। लेकिन हाल केे दिनों में गिरोह पर पुलिस का शिकंजा कसा है। लोहता पुलिस ने सीमेंट की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसमें तीन आरोपी मुगलसराय के रहने वाले हैं, जो वाराणसी में चलने वाले सेक्स रैकेट का अहम हिस्सा थे।

 

पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दवाएं भी बरामद कीं। पुलिस के अनुसार तीन आरोपी मुगलसराय के रहने वाले हैं। सेक्स रैकेट से जिले का नाम जुड़ने के बाद स्थानीय पुलिस के कान भी खड़े हो गए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में सोनू जायसवाल उम्र 25 वर्ष पिता का नाम जयप्रकाश जायसवाल निवासी मैनाताली गल्लामंडी, संदीप जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी काली महाल आनंद नगर और प्रेम कुमार सोनकर उम्र 32 वर्ष पिता का नाम लल्लूलाल सोनकर निवासी कबीरपुर मुगलसराय शामिल हैं। ये सेक्स रैकेट चलाने वाले गिराह का हिस्सा थे और अच्छी खासी रकम लेकर लड़कियों के जिस्म का सौदा करते थे। गिरोह में वाराणसी और बिहार के युवक भी शामिल थे।

Back to top button