
वाराणसी। धर्मसंघ शिक्षा मंडल में “धरोहर संरक्षण सेवा संगठन” द्वारा श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के 10 प्रमुख क्षेत्रों खेल, समाजसेवा, चिकित्सा, अध्यात्म, साहित्य, कृषि, पर्यावरण, शिक्षा, संगीत, संस्कृति व समाचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन ने अपने नए अभियान “केसरिया भारत” की भी शुरुआत की, जिसके अंतर्गत धर्मांतरण, आजीविका जेहाद, जनसंख्या असंतुलन, पलायन और गौ-हत्या जैसे मुद्दों के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी जागरुकता चलाई जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर बिहारीलाल शर्मा ने भारत को उत्सवधर्मी देश बताते हुए कहा कि हनुमान जी उत्साह के प्रतीक हैं और उनके शरण में आने से व्यक्ति जीवन में ऊर्जा और लक्ष्य की ओर अग्रसर होता है। संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णा नन्द पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में युवाओं से आह्वान किया कि वे केसरिया और केसरी के लाल की तरह तपकर, जलकर और पिसकर सशक्त सनातन और भारत के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और ध्वज यात्रा के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री जगजीतन पाण्डेय ने की। संचालन गौरव मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन राजमंगल पाण्डेय ने किया।