fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: सात वर्षीय मासूम की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिघवट कुटिया गांव के समीप ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह से चक्का जाम कर दिया। मंगलवार बाइक से धक्का लगने से सात वर्ष की बालिका की मौत से ग्रामीण नाराज थे। चक्काजाम कर रहे लोग ने मुआवजा और बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े गए। सदर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। गांव के संतोष राजभर की सात वर्षीय पुत्री अनामिका मंगलवार दोपहर सड़क पार कर रही थी। इसी बीच नई बाजार सैयदराजा मार्ग पर सैयदराजा से होकर वापस घर जा रहे बाइक सवार के धक्के से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गयी। बाइक सवार गाड़ी छोड़ कर भाग गया। आनन-फानन में परिजन वाराणसी इलाज के लिए लेकर जा रहे थे । रास्ते में बच्ची की मौत हो गई । देर शाम लौटने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बुधवार सुबह नई बाजार सैयदराजा मार्ग के दिघवट कुटिया के समीप ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर के चक्का जाम किए हुए हैं ।सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button