
चंदौली। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जलजीवन मिशन सुपरवाइजरों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वहीं दो दिनों के अंदर मांग पूरी न होने पर कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
कर्मचारियों ने कहा कि सिर्फ 12 हजार रुपये मानदेय पर काम किया जा रहा है। महंगाई के इस दौर में इतनी कम सैलरी में जीवनयापन कठिन हो गया है। कहा कि मानदेय बढ़ाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि दो दिनों के अंदर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे। धरना में दिग्विजय सिंह, सुजीत सिंह बाबा, संदीप खरवार, विनय खरवार, अभिषेक तिवारी, रामबिलास तिवारी, कृष्णकांत मिश्रा, जियूत यादव, भगवान दास, मु. कैफ आदि शामिल रहे।