fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बेलावर ग्राम पंचायत में नाली निर्माण में अनियमितता, घटिया सामग्री का इस्तेमाल, सीडीओ बोले होगी जांच

चंदौली। जिले के शहाबगंज ब्लाक के बेलावर ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा नाली का निर्माण घटिया क्वालिटी की सामग्री से कराया गया है, जिसमें भस्सी और थर्ड क्वालिटी के ईंटों का उपयोग किए जाने की बात सामने आ रही है। सीडीओ ने इसकी जांच कराने की बात कही है।

शासन की मंशा है कि गांवों में सड़क, नाली, आवास, और शौचालय जैसे विकास कार्य अच्छे गुणवत्ता वाली सामग्री से कराए जाएं, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके, लेकिन बेलावर गांव के ग्राम प्रधान ने इन योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। घटिया ईंटों से बनाई गई नाली ग्रामीणों की सुरक्षा और विकास के उद्देश्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज करती है।

यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नाली निर्माण के पेमेंट को रोका जाएगा ताकि सरकारी धन का दुरुपयोग न हो सके।

 

Back to top button