चंदौली। आईजीआरएस शिकायतों की जांच और निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 13 दरोगाओं के खिलाफ एसपी आदित्य लांग्हे ने जांच बैठा दी है। जांच कर्ताओं ने शिकायतकर्ताओं से न तो संपर्क किया और न ही मौके पर गए। लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यदि लापरवाही की पुष्टि हुई तो संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों की समीक्षा की। उसमें 21 शिकायतें ऐसी पाई गईं, जिनका संतोषनजक निस्तारण नहीं किया गया था। एसपी ने प्रारंभिक जांच कराई तो पता चला कि शिकायतों की जांच करने वाले दरोगा न तो मौके पर गए और न ही शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया। इसमें 6 शिकायतें ऐसी रहीं, जिनमें शिकायतकर्ता से संपर्क नहीं किया गया।
इसके अलावा 15 शिकायतें ऐसी मिलीं, जहां जांचकर्ता अधिकारी मौके पर नहीं गए। इस तरह के चंदौली कोतवाली में एक उपनिरीक्षक, मुगलसराय एक, अलीनगर दो, बबुरी एक, बलुआ एक, धीना एक, चकिया दो, शहाबगंज एक, इलिया दो, नौगढ़ एक जांचकर्ताओं की लापरवाही सामने आई है। इस तरह से 21 शिकायतों की जांच में 13 दरोगाओं की लापरवाही सामने आई है।
एसपी ने सभी दरोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण और जांच में लापरवाही सामने आई थी। इस तरह के 13 उपनिरीक्षक चिह्नित किए गए हैं। उनके खिलाफ जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।