चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर ½ से अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया। तस्कर बिहार से अवैध असलहा लाकर यूपी में महंगे दामों में बेचता था। जीआरपी उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी की टीम जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर ½ पर हावड़ा एंड की तरफ पूरब दिशा में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। सुरक्षाबलों ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 315 और 312 बोर के आठ तमंचा, 18 कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया।
आरोपित की पहचान जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना के कंदरापुर निवासी मूलचंद विश्वकर्मा के रूप में हुई। उसने सुरक्षाबलों को बताया कि वह बिहार प्रांत से सस्ते दाम पर तमंचा और अवैध असलहा लाकर यूपी में महंगे दामों में बिक्री करता है। जीआरपी टीम में उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिंह, संदीप कुमार राय, स. उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मो. असगर, सुरेश कुमार यादव, कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे।