चंदौली। चकरघट्टा पुलिस ने जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए अंतरजनपदीय शातिर अपराधी को धर-दबोचा। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।
चकरघट्टा पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी तिवारीपुर बरम पुलिया के पास मौजूद है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर शातिर अपराधी को धर-दबोचा। गिरफ्तार बादल सिंह उर्फ शिवा सिंह पुत्र मस्तू सिंह सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना के बनौरा गांव का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार बादल अंतरजनपदीय अपराधी है। सोनभद्र में घटनाओं को अंजाम दे चुका है। चंदौली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर बड़ी घटना होने से रोक लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक पाल, मुकेश कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार और बसन्त यादव शामिल रहे।