चंदौली। बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। तेज बारिश, आंधी व ओलावृष्टि के चलते गेहूं, तिलहनी और दलहनी फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबरों पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, बीमा कंपनी फसल बर्बादी का क्लेम देगी।
किसानों को फसल नुकसान के 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18008896868 और 18002660700 पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करानी होगी। यदि किन्हीं कारणों से उपरोक्त दोनों नंबरों पर संपर्क नहीं स्थापित हो रहा है, तो किसान ने जिस बैंक से बीमा कराया गया है उस बैंक में या कृषि विभाग के विकास खंड स्तरीय राजकीय बीज गोदाम अथवा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से भी अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। निर्धारित अवधि के अंदर फसल बर्बादी की शिकायत न करने वाले किसान क्षतिपूर्ति से वंचित हो सकते हैं।