चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के पीआरवी में तैनात उपनिरीक्षक और सिपाही रात्रि गश्त के दौरान सायरन, हूटर और लाइट बंदकर गायब मिले। इस पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। कप्तान की सख्ती के बाद महकमे में खलबली मची है।
सकलडीहा स्थित सघन तिराहे पर पीआरवी 5563 के साथ उपनिरीक्षक भीम प्रसाद और आरक्षी राजेश कुमार दुबे की ड्यूटी लगी थी। हालांकि दोनों रात में सायरन, हूटर और बत्ती बंदकर गायब मिले। इस पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दोनों को निलंबित कर दिया।
कप्तान का सख्त निर्देश है कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। वहीं पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें, ताकि रात में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके और अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके, लेकिन पुलिसकर्मी इसे दरकिनार कर गायब मिले। इस पर दोनों पर गाज गिरी है।