
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली के मंगरौर ग्राम निवासी महिला के खाते से श्रम कार्ड बनाने आए युवकों ने ओटीपी भेज कर आठ हजार उड़ा दिए। मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तो महिला को खुद के ठगे जाने की जानकारी हुई। पीड़िता ने पुलिस व साइबर सेल में शिकायत कर घटना से अवगत कराया है।
मंगरौर गांव में श्रम कार्ड बनाने के लिए युवक आए थे। युवकों ने गांव निवासी सबीना पत्नी गुलाम मुस्तफा के आधार कार्ड व खाते से कंप्यूटर पर एंट्री करके ओटीपी मंगाया। इसके कुछ देर बाद भुक्तभोगी के खाते से आठ हजार रुपये धनराशि निकाल ली गई। पीड़िता के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया तो उसे इसकी जानकारी हुई। महिला ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। साइबर सेल से भी इसकी शिकायत की है। हालांकि अभी तक पैसा वापस नहीं आया। दरअसल, साइबर जालसाज लोगों को ठगने के लिए नित नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहे हैं। अब सरकारी योजनाओं के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है। इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि शातिर जालसाजों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है।